BJP सांसद और विधायक PM मोदी से करेंगे मुलाकात, छग सरकार की कई मुद्दों पर करेंगे शिकायत
BJP MPs will complain about Chhattisgarh government छत्तीसगढ़ के सभी 14 विधायक 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
BJP MPs will complain about Chhattisgarh government
Chhattisgarh government: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी 14 विधायक 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में सभी विधायक दलों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भाजपा विधायकों से मुलाकात करने के लिए समय सुनिश्चित कर दिया है। छत्तीसगढ़ के तमाम मुद्दों को PM के सामने रखा जाएगा।
Chhattisgarh government: गौरतलब है कि पिछली बार विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में भाजपा को प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा था। 15 साल तक लगातार सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा को हार मिली थी। जानकारी के अनुसार वर्तमान सरकार में छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक 4 साल में पहली बार प्रधानमंत्री से मिलेंगे। इसके पहले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उन्हें मुलाकात करने के लिए समय नहीं मिल पाया था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



