धर्मांतरण को लेकर भाजपा कल करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव, कार्यकर्ता देंगे अपनी गिरफ्तारी

BJP will gherao the Chief Minister's residence tomorrow for conversion, workers will give their arrest

धर्मांतरण को लेकर भाजपा कल करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव, कार्यकर्ता देंगे अपनी गिरफ्तारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: September 27, 2021 10:18 pm IST

रायपुरः धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर भाजपा कल मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी और पार्टी कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देंगे। धर्मांतरण कराने वालों की गिरफ्तारी और धर्मांतरण का विरोध करने पर गिरफ्तार किए गए भाजपा कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर भाजपा ने कल दोपहर 2 बजे से प्रदर्शन की पूरी तैयारी की है।

read more : छत्तीसगढ़ में भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर, 40 संगठनों ने दिया था अपना समर्थन

भाजपा नेता और कार्यकर्ता कल दोपहर रायपुर के 16 अलग-अलग मंडलों से मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए निकलेंगे। इनमें पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री का घेराव करने निकलेंगे। इसी तरह भाजपा 7 और 8 अक्टूबर को अपने अपने इलाके की राशन दुकान में जाकर केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार चावल नहीं दिए जाने पर विरोध दर्ज कराएगी।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।