अपशगुन है बीजेपी का विधानसभा दौरा, मंत्री भगत के बयान पर पूर्व मंत्री का करारा पलटवार

Minister Bhagat's statement on BJP's assembly tour : उनके दौरे को मंत्री भगत ने अपशगुन करार दिया है, मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी के साथ अपशगुन जुड़ा हुआ हैं, प्रदेश अध्यक्ष दौरे पर निकले तो उनकी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ, मौत की खबरें भी सामने आई।

अपशगुन है बीजेपी का विधानसभा दौरा, मंत्री भगत के बयान पर पूर्व मंत्री का करारा पलटवार

Minister Bhagat's statement on BJP's assembly tour

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: October 29, 2022 1:25 pm IST

Minister Bhagat’s statement on BJP’s assembly tour: रायपुर। छतीसगढ़ में शगुन अपशगुन की राजनीति शुरू हो गई है। मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अभी से ही एड़ी चोटी का दम लगाना शुरू कर दिया है। रायपुर के अलावा प्रदेश के दूसरे संभाग में भी बैठकों का दौर जारी है और ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियों का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है।

मिशन 2023 को लेकर बीजेपी के द्वारा लगातार बैठकें ली जा रही हैं, विधानसभावार दौरे भी किए जा रहे हैं, उनके दौरे को मंत्री भगत ने अपशगुन करार दिया है, मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी के साथ अपशगुन जुड़ा हुआ हैं, प्रदेश अध्यक्ष दौरे पर निकले तो उनकी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ, मौत की खबरें भी सामने आई।

read more: Girls Auction on Stamp Paper: चौंकाने वाली खबर, यहां स्टाम्प पेपर पर लड़कियों की नीलामी! वैश्यावृत्ति के लिए हो रही खरीदी-बिक्री

 ⁠

मंत्री ने कहा कि 15 सालों में किसान, आदिवासियों के लिए भी उन्होंने कुछ नहीं किया। विश्व आदिवासी दिवस के दिन प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटा दिया, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को रैली के दौरान पद से हटा दिया गया। बीजेपी के लोग घर बुलाकर बेइज्जती करने वाला काम करते हैं।

बीजेपी ने भी किया पलटवार

Minister Bhagat’s statement on BJP’s assembly tour: वहीं कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अपशगुन है या नहीं ये कोई नहीं जानता, लेकिन कांग्रेस की सरकार में अपशगुन पर अपशगुन हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बलात्कार, हत्या उठाईगिरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है, ये अपशकुन बोलकर इस बात को टालने की कोशिश कर रहे हैं, इसी अपशगुन के आधार पर इनकी सरकार चली जाएगी।

read more: राज्य सरकार के संयुक्त सचिव गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, घर से मिली बेहिसाब नकदी

बहरहाल शगुन अपशगुन के इस फेर में फायदा किसे मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा और इसका फैसला 2023 में होगा कि जनता किसके साथ शगुन करने वाली है और किसके साथ अपशगुन।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com