भाजपा का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला, अरुण साव बोले- केवल 4 हजार करोड़ का निवेश, 3 हजार को मिला रोजगार

आंकड़े जारी करते हुए अरुण साव का कहना है कि राज्य की कांग्रेस सरकार का दावा था 92 हजार करोड़ का निवेश आएगा लेकिन निवेश आया केवल 4 हजार करोड़ का।

भाजपा का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला, अरुण साव बोले- केवल 4 हजार करोड़ का निवेश, 3 हजार को मिला रोजगार

Arun Sao Statement Regarding to Nandakumar Sai

Modified Date: January 11, 2023 / 05:06 pm IST
Published Date: January 11, 2023 5:06 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में कोई निवेश को तैयार नहीं है। जहां जहां कांग्रेस रहेगी उस प्रदेश में गरीबी भुखमरी बेरोजगारी ही रहेगी। आंकड़े जारी करते हुए अरुण साव का कहना है कि राज्य की कांग्रेस सरकार का दावा था 92 हजार करोड़ का निवेश आएगा लेकिन निवेश आया केवल 4 हजार करोड़ का।

उन्होंने कहा कि दावा था कि एक लाख लोगों को नए निवेश से रोजगार मिलेगा, लेकिन मिला सिर्फ 3 हजार लोगों को। अरुण साव का आरोप ये भी है कि कांग्रेस के राज में हर तरफ अराजकता, गुंडागर्दी का वातावरण है। सड़कें खराब हो चुकी सरकार किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं दे रही है।सामान्य से सामान्य काम करवाने लाखों रुपए की रिश्वत ली जा रही है। इन्हीं सब चीजों से त्रस्त होकर कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में अब कोई निवेश नहीं करना चाहता। कांग्रेस विकास विरोधी थी, और आज भी है…यह छत्तीसगढ़ में प्रमाणित हुआ है। नया निवेश न आने से छत्तीसगढ़ के विकास की संभावनाओं को गहरी चोट पहुंची है।

धान खरीदी को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप

इधर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने सरकार पर धान खरीदी को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। संदीप शर्मा का आरोप है की प्रदेश में धान खरिदी समितियों से खरीदे गए धान में से 77 प्रतिशत धान के उठाव की जानकारी गलत है। धान उठाव के लिए सिर्फ ऑनलाइन परमिट जारी हुआ, लेकिन अभी तक धान का उठाव पूरा नहीं हुआ है। धान का उठाव नही होने से समितियों में धान जाम हो गया है। जिसके कारण किसानों को अब टोकन नही मिल रहा है।

 ⁠

वहीं इस मामले में कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि प्रदेश में धान खरीदी अच्छी तरह से चल रही है, कही भी किसी प्रकार कि दिक्कत नहीं है…इस बार भी धान खरिदी का रिकार्ड टूटेगा…भाजपा ने धान को लेकर कोई बड़ा कदम नही उठाया…इसलिए वे अब इस मामले में राजनीति कर रहे हैं।

read more: Sakti Acid Incident : School में 2 छात्राएं तेजाब से झुलसी। एसिड की बोतल छात्राओं पर गिरने से हादसा

read more: सीतारमण, ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने द्विपक्षीय व्यापार, जी-20 पर बातचीत की

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com