भाजपा का बुद्धिजीवी सम्मेलन विजन ऑफ विकसित भारत 2 मई को, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े होंगे मुख्य अतिथि
BJP's intellectual conference Vision of Developed India on May 2
रायपुर: intellectual conference भाजपा 2 मई को राजधानी रायपुर में एक महत्वपूर्ण बुद्धिजीवी सम्मलेन विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत आयोजित करने जा रही है।
intellectual conference कार्यक्रम के संयोजक सीए अमित चिमनानी,डॉक्टर विमल चोपड़ा,एडवोकेट जेपी चंद्रवंशी व अमित मैशरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े होंगे,कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे,विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंत्री राम विचार नेताम व पश्चिम के विधायक पूर्व मंत्री राजेश मूणत माजूद रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजकों ने बताया की कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन कालेज ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे से होगा।कार्यक्रम में प्रदेश भर से व्यापारी,सीए,डाक्टर ,वकील, अर्थशास्त्री,कलाकार,प्रोफेसर,शिक्षक,पूर्व अधिकारी,सेना के जवान,सामाजिक संस्थानों के प्रमुख,इंजीनियर व 15 से ज्यादा फील्ड के प्रोफेशनल्स माजूद रहेंगे।
प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी में बताया गया कि भारत अब तेजी से बदल रहा है युवाओं के लिए नए नए क्षेत्र में अवसर खुल रहे हैं भारत इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड स्तर पर खर्च कर रहा है, आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है ,भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ रही है, टेक्नोलॉजी का प्रयोग बढ़ रहा है ऐसे में आगामी 25 वर्षों में किन-किन क्षेत्रों में क्या-क्या अवसर होंगे इन बातों पर विस्तृत चर्चा कर राष्ट्र को विकसित बनाने प्रदेश को विकसित बनाने के साथ-साथ अपने जीवन में आने वाले अवसरो का लाभ लिया जा सकता है।

Facebook



