कवर्धा, 16 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बुधवार को पुलिस ने परिसर में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ईमेल के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने परिसर की गहन तलाशी ली।
कबीरधाम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि धमकी भरा मेल कबीरधाम कलेक्टर के आधिकारिक मेल आईडी पर मिला था, जिसके बाद पुलिस को सतर्क कर दिया गया।
बघेल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए मेल में कहा गया है, ‘‘कवर्धा जिला मुख्यालय में स्थित कलेक्टर कार्यालय में एक बारूदी सुरंग :इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस: लगायी गयी है और हम इसे दोपहर 2.30 बजे तक उड़ा देंगे।’
उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस दल परिसर की तलाशी ले रहा है तथा अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों और लोगों को उन इलाकों में जाने दिया जा रहा है, जहां तलाशी ले ली गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर शाखा ने मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं संजीव नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)