Bond amount of PG doctors may be less, considering changes in health department

PG डॉक्टरों की बांड राशि हो सकती है कम, स्वास्थ्य विभाग नियमों में बदलाव पर कर रहा विचार

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नियमों में बदलाव हुए तो MBBS विद्यार्थियों को 2 वर्ष की जगह 1 वर्ष ग्रामीण सेवा देनी होगी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 10, 2021/7:14 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ में MBBS और PG डॉक्टरों की बांड नियमों में बड़ा बदलाव हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बदलाव के लिए चर्चा शुरु कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नियमों में बदलाव हुए तो MBBS विद्यार्थियों को 2 वर्ष की जगह 1 वर्ष ग्रामीण सेवा देनी होगी।

यह भी पढ़ें : अरपा का पानी कम होते ही फिर सक्रिय हुए रेत माफिया, धड़ल्ले से कर रहे खनन

वहीं PG डॉक्टरों के अनुबंध राशि को 25 लाख से कम करते हुए 15 लाख रुपये किया जा सकता है। बता दें कि अनुबंध शर्तो में बदलाव के लिए मेडिकल छात्र कई सालों से मांग करते आ रहे थे। PG काउंसिंलिंग को लेकर आंदोलन कर रहे रायपुर मेडिकल कॉलेज के जूडा ने इन मांगो को भी शामिल किया है।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस 15 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए कल जारी करेगी घोषणा पत्र, पार्टी कर सकती है ये वादे

 
Flowers