Dulha Dulhan Ki Maut: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, 8 दिन पहले हुई थी शादी

Dulha Dulhan Ki Maut: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, दूल्हा दुल्हन की दर्दनाक मौत, 8 दिन पहले हुई थी शादी

Dulha Dulhan Ki Maut: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, 8 दिन पहले हुई थी शादी

Dulha Dulhan Ki Maut | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 26, 2025 / 07:13 pm IST
Published Date: April 26, 2025 7:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 8 दिन पहले हुई थी शादी, हादसे में उजड़ गया नया जीवन
  • हाइवा की जोरदार टक्कर, बाइक सवार नवविवाहित जोड़े की मौके पर मौत
  • हसदा गांव में पसरा मातम, पूरे इलाके में शोक की लहर

बेमेतरा: Dulha Dulhan Ki Maut इस समय शादियों का दौर जोरों पर है और इस शादियों के सीजन में कई प्रकार की घटनाएं सामने आते रहते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिससे परिवार को चिराग बुझ जाता है। ऐसा ही एक घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुआ है। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों परिवारों के सपनों की उजली सुबह अचानक एक खामोश रात में बदल गई। जब नव​विवाहित जोड़े की सड़क हादसे में मौत हो गई।

Read More: Vidisha Sandhya Murder Case: लव-मैरिज का खौफनाक अंत.. 2 साल की बेटी के सामने ही हंसिये से फोड़ दी दोनों आंखे, सुनकर काँप जाएगी रूह

Dulha Dulhan Ki Maut मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेरला थाना क्षेत्र के हसदा गांव की है। दरअसल, यहां एक हाइवा ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई। घटना के बाद इसकी सूचना दोनों परिवारों को दी गई। जिसे बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। खुशी का माहौल मातम में ​बदल गया।

 ⁠

Read More: Kailash Mansarovar Yatra 2025: पांच साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर की यात्रा, यहां से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि दोनों की शादी 8 दिन पहले हुई थी। जिसके बाद नव विवाहित बाइक से जा रहे थे, लेकिन एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से दोनों ने दम तोड़ दिया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।