Reported By: Jitendra singh chauhan
,Husband Killed Wife: ससुराल से लौटते वक्त पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर लाश के टुकड़े कर खिला दिया मछलियों को / Image Source: IBC24 Customized
Vidisha Sandhya Ahirwar Murder Case: विदिशा: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित हर्ष विहार कॉलोनी में शुक्रवार देर रात घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रमोद गोस्वामी ने अपनी पत्नी संध्या अहिरवार की पहले हसिए से दोनों आंखें फोड़ दीं और फिर शरीर पर कई जगह गंभीर वार किए। हिंसा की हद तब पार हो गई जब उसने संध्या के गले में दुपट्टा बांधकर उसे सड़क पर घसीटा। संध्या ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Vidisha Sandhya Ahirwar Murder Case: जानकारी के मुताबिक, प्रमोद और संध्या ने करीब चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन प्रमोद के शराब की लत के चलते दोनों के बीच विवाद होने लगे थे। परिवार के लोग अक्सर दोनों के बीच सुलह कराते थे। शुक्रवार रात भी किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रमोद ने गुस्से में आकर संध्या की जान ले ली।
घटना के वक्त संध्या की दो साल की बेटी भी घर में मौजूद थी, जो मां की चीख-पुकार सुनकर डर के मारे रोती रही। आसपास के लोगों ने जब यह डरावना नजारा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और संध्या को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Vidisha Sandhya Ahirwar Murder Case: पुलिस ने आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के वजहों की जांच कर रही है। विदिशा पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।