भिलाई: Bride Groom Garland Video नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही शादी का सीजन शुरू हो गया है। शुभ लगन में दूल्हा-दुल्हन सात फेरे ले रहे हैं। शादी के लम्हों को दुल्हन ही नहीं दूल्हा भी खास बनाना चाहते हैं और इसके लिए परिवार वाले तरह-तरह के इंतजाम करते हैं। शादी को खास बनाने का एक वीडियो छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Bride Groom Garland Video सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वर वधू ने जमीन से 80 फ़ीट ऊपर एयर बैलून में सवार होकर वरमाला पहनाया। बताया जा रहा है कि ये शादी भिलाई के सेक्टर 7 दशहरा मैदान में शादी में हुई। जयमाला की रस्म बड़ी ही अनोखे अंदाज में हुई, जो लोगों को खूब पंसद आ रहा है।
इतना ही नहीं मंडप को शुरुआती रस्म के बाद दूल्हा दुल्हन उसी तरह बलून पर ही सवार होकर स्टेज तक पहुंचे। इस एयर बलून को खासतौर पर बीकानेर राजस्थान से मंगाया गया, जिसके साथ 6 लोगों की टीम भी भिलाई पहुचीं थीं। आयोजक अवधेश पांडेय ने अपनी बेटी प्रीति के विवाह को यादगार बनाने यह पहल की है।
View this post on Instagram
छत्तीसगढ़ में पंचायतों के आम और उप चुनाव की तारीखों…
10 hours agoशहर को हाईटेक लाइब्रेरी की सौगात, सीएम भूपेश इस दिन…
11 hours ago