CG Lok Sabha Election 2024: BJP के निशाने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी.. कहा, ‘सचिन पायलट खुद नहीं भर पाए उड़ान’.. तेज हुआ सियासी टकराव..
Brijmohan Agarwal's taunt on Sachin Pilot
रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन शुरू हो चुका हैं। वही इसके साथ चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी हैं। (Brijmohan Agarwal’s taunt on Sachin Pilot) राजनीतिक दलों के नेता प्रचार-प्रसार के लिए दौरे कर रहे है, वादों-दावों से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे।
लेकिन इन सबके बीच नेता विरोधी नेताओं पर छींटाकशी और जुबानी हमले भी कर रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ भाजपा के निशाने पर कोई और नेता नहीं बल्कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राजस्थान राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट है।
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा हैं कि अब इन तिलों में तेल नहीं बचा है। कांग्रेस का कोई नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते। (Brijmohan Agarwal’s taunt on Sachin Pilot) मंत्री अग्रवाल ने तंज कसते हुए कि पायलट खुद भी उड़ान नहीं भर पाएं।

Facebook



