Mahtari Vandan Yojana Update: महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं का सम्मान समारोह.. BJP महिला मोर्चा के तरफ से होगा अभिनन्दन

  •  
  • Publish Date - March 22, 2024 / 08:10 AM IST,
    Updated On - March 22, 2024 / 08:10 AM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा अपने फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन को लेकर मतदाताओं के बीच जाने की तैयारी में जुटी हुई हैं। भाजपा का प्रयास हैं कि कम से कम महिला मतदाताओं को इस योजना के बल पर रिझाया जा सके। (Mahtari Vandan Yojana Samman Samaroh) इसी रणनीति के तहत बीजेपी के महिला विंग प्रदेश के महतरियों का सम्मान करने जा रही हैं। आज दोपहर तीन बजे एकात्म परिसर में महिला मोर्चा के तरफ से महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं।

CG Weather Update: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

10 से को हुई थी शुरुआत

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से ठीक पहले 10 मार्च को इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। (Mahtari Vandan Yojana Samman Samaroh) यह योजना राज्य की सभी पात्र विवाहित महिलाओं को लाभ प्रदान करेगी जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष से अधिक है। विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र होंगी। योजना से लगभग 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp