Budget Session of CG Assembly: सोमवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, इस दिन बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री चौधरी, लगाए गए 2 हजार से ज्यादा सवाल

सोमवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, इस दिन बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री चौधरी, Budget session of Chhattisgarh Legislative Assembly from Monday

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 08:07 AM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 10:54 AM IST

CG Assembly Winter session. Image Credit- CG Vidhan Sabha

HIGHLIGHTS
  • बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें 17 बैठकें होंगी।
  • इस बजट सत्र में 2,000 से अधिक सवाल लगाए गए हैं।
  • वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च 2025 को बजट पेश करेंगे।

रायपुरः Budget Session of CG Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 21 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र में 17 बैठकें होंगी। विष्णुदेव साय सरकार इस सत्र में अपना दूसरा बजट पेश करेगी। सत्र के दौरान 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इससे पहले 9 फरवरी 2024 को पहला बजट पेश किया गया था। बजट सत्र की तैयारी को लेकर सीएम साय सभी विभागों की बैठकें ले रहे हैं। बजट सत्र में 2 हजार से ज्यादा सवाल लगाए गए है।

Read More : Sai Cabinet Meeting: बजट सत्र से पहले साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, किसानों और युवाओं के लिए लिया जा सकता है बड़ा फैसला

बजट सत्र की मुख्य बातें:

  • 17 बैठकों का आयोजन
  • 3 मार्च को बजट पेश होगा
  • 2,000 से अधिक सवाल लगाए गए
  • विधेयकों और नई नीतियों पर चर्चा होगी

Read More : CM Vishnu Deo Sai Tour : सीएम विष्णुदेव साय आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

आज होगी कैबिनेट की बैठक

Budget Session of CG Assembly: इस बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में साढ़े 11 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी। विधानसभा के बजट सत्र से पहले हो रहे इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। इस दौरान विधानसभा का बजट सत्र पर चर्चा हो सकती है। साथ ही सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों पर भी मंथन किया जा सकता है बैठक में नई भर्तियों, प्रदेश में किसानों से जुड़ी नई योजनाएं, माइनिंग फंड के प्रयोग, जलापूर्ति की योजनाओं से जुड़े मसलों पर फैसला लिया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कब से कब तक चलेगा?

बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें 17 बैठकें होंगी।

छत्तीसगढ़ का बजट कौन और कब पेश करेगा?

वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च 2025 को बजट पेश करेंगे।

इस बार के बजट सत्र में कितने सवाल लगाए गए हैं?

इस बजट सत्र में 2,000 से अधिक सवाल लगाए गए हैं।

साय कैबिनेट बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है?

इस बैठक में नई भर्तियों, किसानों की योजनाओं, माइनिंग फंड और जल आपूर्ति से जुड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार का यह कौन-सा बजट होगा?

यह विष्णुदेव साय सरकार का दूसरा बजट होगा।