राजधानी में 10 सितंबर से होगा नए बस स्टैंड से बसों का संचालन, त्योहारों को देखते हुए बढ़ाया गया समय | Buses will be operated from new bus stand in Rajdhani from September 10

राजधानी में 10 सितंबर से होगा नए बस स्टैंड से बसों का संचालन, त्योहारों को देखते हुए बढ़ाया गया समय

राजधानी रायपुर में बने नए टर्मिनल बिल्डिंग से आज से बसें चलाई जानी थीं... इसके साथ ही पंडरी का बस स्टैंड भी बंद हो जाने वाला था।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : August 31, 2021/8:07 pm IST

रायपुर। new bus stand raipur : राजधानी रायपुर में बने नए टर्मिनल बिल्डिंग से आज से बसें चलाई जानी थीं… इसके साथ ही पंडरी का बस स्टैंड भी बंद हो जाने वाला था। लेकिन तीजा, पोरा त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल बसों का संचालन पंडरी बस स्टैंड से ही किए जाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: ‘अगर लड़की कॉन्डम खरीदे तो इसमें गलत क्या है’, इस ऐक्‍ट्रेस ने कहा ‘धारणा बदलें ये कोई अपराध नहीं’

new bus stand raipur : तैयारी पूरी होने और त्योहार को देखते हुए बस स्टैंड की शिफ्टिंग में दस दिन का और समय बढ़ा दिया गया है। अगले महीने की 10 तारीख तक बस स्टैंड पूरी तरह शिफ्ट कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: चीन का ‘मार्स रोवर’ संचार बाधा की वजह से 50 दिन तक निष्क्रिय रहेगा

इंतजार खत्म, इस तारीख को होगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का लोकार्पण.. ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात