C Shivakumar takes over as NTPC Western Region-II and USSC Executive Director

सी शिवकुमार ने संभाला NTPC पश्चिमी क्षेत्र-II और यूएसएससी कार्यकारी निदेशक का कार्यभार

C Shivakumar takes over as NTPC Western Region-II and USSC Executive Director

Edited By :   Modified Date:  June 1, 2023 / 10:59 PM IST, Published Date : June 1, 2023/9:25 pm IST

कोरबा: एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र-II और यूएसएससी कार्यकारी निदेशक के रूप में सी शिवकुमार ने गुरूवार को कार्यभार संभाला। इससे पहले वे एनटीपीसी नवा रायपुर में यूएसएससी (यूनिफाइड शेयर्ड सर्विसेज सेंटर) के रूप में कार्यरत थे।सी शिवकुमार वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय से तिरुपति मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 1985 में एनटीपीसी के साथ ईटी के रूप में अपनी यात्रा शुरू की और एनटीपीसी के साथ उनका 38 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

Read More : राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दूसरे दिन 8 राज्यों के रामायण दल देंगे प्रस्तुति, हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा के भजनों से सुरमयी होगी शाम 

उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने एनटीपीसी के विंध्याचल, कोरबा, मौदा, बीआरबीसीएल (नबीनगर), दादरी और सीसी-ईओसी नोएडा में काम किया। उन्होने एनटीपीसी के बीआरबीसीएल और दादरी स्टेशनों का भी नेतृत्व किया। उनके पास यांत्रिक निर्माण और रखरखाव, परियोजना निर्माण, सुरक्षा और यूनिफाइड शेयर्ड सर्विसेज  के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है।

Read More : प्रदेश के इस विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला