मानसून सत्र के पहले हो जाएगा साय मंत्रिमंडल का विस्तार! एक नए एक पुराने चेहरे को मिल सकता है मौका, कांग्रेस ने कहा बवंडर मचना तय

Cabinet expansion will happen before monsoon session: बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रायपुर से एक विधायक को मौका मिलने की पूरी संभावना है। इधर कांग्रेस का कहना है कि साय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद भाजपा में घमासान शुरू होगा।

मानसून सत्र के पहले हो जाएगा साय मंत्रिमंडल का विस्तार! एक नए एक पुराने चेहरे को मिल सकता है मौका, कांग्रेस ने कहा बवंडर मचना तय

CG Mega PTM

Modified Date: June 23, 2024 / 02:56 pm IST
Published Date: June 23, 2024 2:52 pm IST

रायपुर। Cabinet expansion will happen before monsoon session छत्तीसगढ़ विधानसत्र के मानसून सत्र के पहले बृजमोहन अग्रवाल के उत्तराधिकारी और 13 वें मंत्री की घोषणा हो जाएगी। विश्वनीय सूत्रों के अनुसार साय मंत्री मंडल एक नया और एक पुराना चेहरा शामिल होगा। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रायपुर से एक विधायक को मौका मिलने की पूरी संभावना है। इधर कांग्रेस का कहना है कि साय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद भाजपा में घमासान शुरू होगा।

रायपुर दक्षिण के विधायक और कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से इस बात की चर्चा जोरों से है कि साय मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल का उत्तराधिकारी और 13 वां मंत्री कौन होगा। राजनीतिक परिस्थितियों के अनुसार बृजमोहन अग्रवाल की जगह रायपुर से एक मंत्री बनाना जिसमें पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत का नाम प्रमुखता से सामने आया है । इसी तरह नए चेहरे में रायपुर से रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा और दुर्ग के गजेंद्र यादव की चर्चा है।

read more:  MP News: सीएम ने गौ हत्या मामले में सभी जिलों को दिए स्पष्ट निर्देश, कहा- इस नियम का कड़ाई से किया जाए पालन, नहीं तो.. 

 ⁠

जिस तरह से शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की राज्यपाल से मुलाकात हुई उसके बाद से यह कयास लगाया जा रहे हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। नए मंत्रिमंडल में किसे मौका मिलता है? इस बारे में कोई भी खुलकर नहीं बोल रहा है। विधायक पुरंदर मिश्रा का कहना है कि यह निर्णय पूर्णतः पार्टी हाई कमान और मुख्यमंत्री का है साथ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि रायपुर से किसी को मौका मिल सकता है ।

साय मंत्रिमंडल के दो खाली पदों को भरे जाने का इंतजार प्रदेश की जनता के साथ विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी कर रही है । इस पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जैसे ही इन पदों पर नियुक्ति होगी, भाजपा में बवंडर मचना तय है । एक दर्जन से अधिक नेता दावेदार हैं, और सीट दो ही हैं। जैसे ही शपथ ग्रहण होगा, भाजपा में अस्थिरता आनी चालू हो जाएगी ।

read more: Shyama Prasad Mukherjee Punyatithi: सीएम विष्णुदेव साय ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात 

वैसे जिस तरह से इन दिनों भारतीय जनता पार्टी में निर्णय लिए जा रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि साय मंत्रिमंडल में कोई चौंकाने वाले चेहरे भी सामने आ सकते हैं। फिलहाल छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गरम है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com