Cashier used to fraudulently withdraw money from customers' account

कांकेरः धोखाधड़ी कर ग्राहकों के खाते से पैसे निकाल लेता था कैशियर, पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार

कांकेरः धोखाधड़ी कर ग्राहकों के खाते से पैसे निकाल लेता था कैशियर : Cashier used to fraudulently withdraw money from customers' account

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : May 4, 2022/8:59 pm IST

कांकेरः Cashier used to fraudulently ग्राहक के खाता से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले ग्रामीण बैंक के कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला माकड़ी के ग्रामीण बैंक का है। 2019 में मामले की शिकायत कांकेर कोतवाली में दर्ज करवाई गई थी ।

Read more : शंकरगढ़ में खुलेगा कृषि महाविद्यालय, तीन सड़क और दो पुल का होगा निर्माण, सीएम भूपेश ने किया ऐलान 

दरअसल, ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर पदस्थ विनयकान्त त्यागी शेयर मार्केट में पैसे लगाने का आदी था। विनयकान्त त्यागी बैंक के खाता धारकों के खाते से रकम निकालकर शेयर मार्केट में लगा दिया था। इस बीच एक महिला कालीबाई साहू के खाते से 40 हजार रुपये गायब होने पर महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Read more :  भिंडः ठेले-दुकानों का सामान फेंकते दिखे SDM केवी विवेक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

जांच में केशियर के द्वारा पैसे की हेराफेरी करने की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी कैशियर की तलाश में जुटी हुई थी। अब तीन सालों बाद आखिरकार ग्राहक के खाता से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले कैशियर विनयकान्त त्यागी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।