नगर पंचायत कुंरा के गौठान में मवेशियों की मौत, चारा-पानी के आभाव में हुई मौत
नगर पंचायत कुंरा के गौठान में मवेशियों की मौत, चारा-पानी के आभाव में हुई मौत! Cattle dies in Gauthan due to lack of fodder and water
खरोरा: एक बार छत्तीसगढ़ के गोठान में मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। इस बार मामला नगर पंचायत कुंरा के गौठान का है, जहां मवेशियों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मवेशियों की चारा और पानी के आभाव में हुआ है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने मवेशियों की मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा ब्लॉक का है, जहां गौठान में मवेशियों की मौत हुई है। मवेशियों की मौत की वजह चारा और पानी के आभाव में हुई है। बताया जा रहा है कि गौठान में अव्यवस्था व्यप्त है, जिसके कारण मवेशियों की मौत हुई है।

Facebook



