CCPL Final Match Update: बारिश की भेंट चढ़ा CCPL का फाइनल मुकाबला, जानें किसे मिली दूसरे सीजन की ट्रॉफी

CCPL Final Match Update: CCPL का फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। फ़ाइनल खेलने वाली दोनों टीमों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित कर दिया

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 06:02 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 06:04 AM IST

CCPL Final Match Update/Image Credit: CG DPR

HIGHLIGHTS
  • CCPL का फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।
  • CCPL का आयोजन IPL की तर्ज पर किया जा रहा है।
  • फ़ाइनल खेलने वाली दोनों टीमों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित कर दिया गया।

रायपुर: CCPL Final Match Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला गया CCPL का फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच नहीं होने के कारण फ़ाइनल खेलने वाली रायपुर राईनोज़ और राजनांदगांव पैंथर्स की टीमों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित कर दिया गया। CCPL का आयोजन IPL की तर्ज पर किया जा रहा है और ये दूसरा सिजन था।

यह भी पढ़ें: Amethi Road Accident: दर्दनाक हादसा…खड़ी पिकअप से टकराई एम्बुलेंस, हादसे में 5 लोगों की मौत, एक घायल 

सीएम साय और सांसद राजीव शुक्ला ने सौंपी ट्रॉफी

CCPL Final Match Update:  इस चैंपियनशिप के जरिए प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को IPL के लिए एक्सपोजर मिल रहा है। चैंपियनशिप के फायनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रुप में छग के सीएम विष्णुदेव साय और BCCI के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला पहुंचे थे। दोनो ही अतिथियों ने फ़ाइनल खेलने वाली रायपुर राईनोज़ और राजनांदगांव पैंथर्स के कप्तान को ट्राफी भेंट की। पुरस्कार वितरण के बाद रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में जोरदार आतीशबाजी भी हुई।