CCPL Final Match Update/Image Credit: CG DPR
रायपुर: CCPL Final Match Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला गया CCPL का फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच नहीं होने के कारण फ़ाइनल खेलने वाली रायपुर राईनोज़ और राजनांदगांव पैंथर्स की टीमों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित कर दिया गया। CCPL का आयोजन IPL की तर्ज पर किया जा रहा है और ये दूसरा सिजन था।
CCPL Final Match Update: इस चैंपियनशिप के जरिए प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को IPL के लिए एक्सपोजर मिल रहा है। चैंपियनशिप के फायनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रुप में छग के सीएम विष्णुदेव साय और BCCI के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला पहुंचे थे। दोनो ही अतिथियों ने फ़ाइनल खेलने वाली रायपुर राईनोज़ और राजनांदगांव पैंथर्स के कप्तान को ट्राफी भेंट की। पुरस्कार वितरण के बाद रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में जोरदार आतीशबाजी भी हुई।