केंद्र सरकार नहीं खरीदेगी उसना चावल, खाद्य मंत्री ने कहा- फैसले से सैकड़ों राइस मिलर्स को होगा नुकसान | Central government will not buy rice, Food Minister said - Hundreds of rice millers will suffer due to the decision

केंद्र सरकार नहीं खरीदेगी उसना चावल, खाद्य मंत्री ने कहा- फैसले से सैकड़ों राइस मिलर्स को होगा नुकसान

केंद्र सरकार ने उसना चावल नहीं खरीदने की बात कही है, इस मामले पर छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि इस फैसले से राज्य सरकार की परेशानी बढ़ेगी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : September 4, 2021/8:24 pm IST

रायपुर। chhattisgarh rice : केंद्र सरकार ने उसना चावल नहीं खरीदने की बात कही है, इस मामले पर छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि इस फैसले से राज्य सरकार की परेशानी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: निशानेबाज नरवाल और शटलर भगत के स्वर्ण पदकों से भारत तालिका में 26वें स्थान पर

chhattisgarh rice : उन्होंने कहा कि इससे सैकड़ों राइस मिलरों को नुकसान होगा, लोन लेकर राइस मिल स्थापित किए हैं, उसना चावल लेने के लिए हम केंद्र से अनुरोध करेंगे।

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में किशोरी से सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सेंट्रल पूल में उसना व अरवा चावल जमा होता है, पिछले साल 16 लाख मीट्रिक टन उसना चावल जमा हुआ था।

ये भी पढ़ें: पैरालंपिक समापन समारोह में स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अवनि लेखरा होंगी भारत की ध्वजवाहक