CG Assembly Budget Session: अपने ही विधायक के सवालों पर घिरी सरकार, इस मुद्दे को लेकर सदन में हुआ हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला |

CG Assembly Budget Session: अपने ही विधायक के सवालों पर घिरी सरकार, इस मुद्दे को लेकर सदन में हुआ हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

अपने ही विधायक के सवालों पर घिरी सरकार, CG Assembly Budget Session: Minister Kedar Kashyap surrounded by questions raised by Punnulal Mohle

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 01:50 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 12:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र
  • प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दों पर गरमाया सदन

रायपुरः CG Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने मंत्रियों से एक के बाद एक कई सवाल दागे। प्रश्नकाल के दौरान कबीरधाम में बैगा आदिवासी के लिए ट्यूब वेल खनन का मामला गूंजा। विधायक भावना बोहरा ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 में 93 नलकूप खनन कराया गया। इसमें धांधली हुई है। संबंधित कंपनी को प्रति बोरवेल 93 हजार रुपए की राशि दी गई है। जीआई पाइप की जगह प्लास्टिक की पाइप का उपयोग किया गया। इस मंत्री केदार कश्यप ने मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया।

Read More : Plane Crash in Honduras: बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ के बाद समुद्र में क्रैश हुआ प्लेन, मशहूर संगीतकार समेत 12 लोगों की दर्दनाक मौत

अपने ही विधायक के सवाल से घिरी सरकार

CG Assembly Budget Session वहीं भाजपा विधायक पुन्नुलाल मोहिले ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के नेशनल गेम्स का मुद्दा उठाया। उन्होंने आयोजन की तारीखों में बदलाव को लेकर सवाल पूछा। इस मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि केंद्र की ओर से जो तिथि मिली थी, उसी दौरान विधानसभा का सत्र था। अन्य राज्यों के छात्रों को आने में परेशानी हो रही थी। इस कारण इसकी तिथियों में बदलाव किया गया। आने वाले समय में मेजबानी के लिए फिर से आग्रह करेंगे। मोहिले के तारीखों वाले सवाल मंत्री ने अलग से जानकारी देने की बात कही। इसके बाद सदन में विपक्षी विधायकों ने भी हंगामा किया।

Read More : CG Assembly Budget Session: बैगा आदिवासियों के लिए ट्यूबवेल खनन में भ्रष्टाचार, विधानसभा तक पहुंच गई बात, भावना बोहरा के सवाल पर मंत्री ने दिया ये जवाब

शासकीय छात्रावास में बच्चो की मौत का मामला गूंजा

प्रश्नकाल के दौरान सदन में बस्तर संभाग के शासकीय छात्रावास में बच्चो की मौत का मामला गूंजा। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने बच्चों के मौत की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। रामविचार नेताम की गैरमौजूदगी में सवाल का जवाब आज संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने दिया। मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि साल 2024 – 25 में 2 बच्चों की मौत हुई है, वहीं 2022 से 2025 तक कुल 25 बच्चों की मौत अलग अलग कारणों से हुई है। मंत्री के जवाब को असत्य बताते हुए कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरकार पर छात्रावास में बच्चों की मौत का आंकड़ा छुपा रही है। सरकार जो आंकड़े बता रही है, उससे कहीं ज्यादा मौतें हुई है। सरकार के द्वारा उपलब्ध जानकारी के अतिरिक्त 10 और मौतों का उन्होंने दावा किया। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने बस्तर संभाग के छात्रावासों में बच्चों की मौत के मामले में सरकार पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया। बच्चों की लगातार मौत के बाद भी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। विपक्ष ने जब आरोप लगाना शुरू कर दिया, तो मंत्री केदार कश्यप ने नाराजगी जताते हुए विपक्ष से ये सवाल पूछ लिया कि, कांग्रेस सरकार में जगरगुंडा में राशन किसने खाया ? मंत्री की टिपण्णी पर विपक्ष ने की सदन में नारेबाजी की और फिर वाकआउट कर दिया।

 

बैगा आदिवासियों के लिए ट्यूबवेल खनन में भ्रष्टाचार का आरोप किसने उठाया?

विधायक भावना बोहरा ने बैगा आदिवासियों के लिए 2019 में किए गए ट्यूबवेल खनन में भ्रष्टाचार का आरोप उठाया। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल खनन के लिए 93 हजार रुपए प्रति बोरवेल खर्च किए गए, लेकिन पाइप में जीआई के बजाय प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के नेशनल गेम्स का क्या मुद्दा था?

भाजपा विधायक पुन्नुलाल मोहिले ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के नेशनल गेम्स की तारीखों में बदलाव का सवाल उठाया। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि विधानसभा सत्र के कारण तारीखों में बदलाव किया गया और भविष्य में मेज़बानी के लिए फिर से प्रयास किया जाएगा।

बस्तर के छात्रावास में बच्चों की मौत पर सरकार ने क्या जवाब दिया?

संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने बताया कि 2024-25 में 2 बच्चों की मौत हुई है, जबकि 2022 से 2025 तक कुल 25 बच्चों की मौत अलग-अलग कारणों से हुई। इस जवाब को असत्य बताते हुए विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार बच्चों की मौत के आंकड़े छुपा रही है।

विपक्ष ने बच्चों की मौत के मामले में सरकार पर क्या आरोप लगाए?

विपक्ष ने आरोप लगाया कि बस्तर के छात्रावासों में बच्चों की मौत के मामले में सरकार गंभीर नहीं है और आंकड़ों को छुपा रही है। विपक्ष ने लगातार बच्चों की मौत के बावजूद सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए और सरकार को आलोचना की।

मंत्री केदार कश्यप ने विपक्ष से क्या सवाल किया?

मंत्री केदार कश्यप ने विपक्ष से यह सवाल किया कि "कांग्रेस सरकार में जगरगुंडा में राशन किसने खाया?" इस टिप्पणी के बाद विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की और फिर वाकआउट कर दिया।