छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा बेमौसम बरसात से नुकसान का मामला, भाजपा विधायकों ने राजस्व मंत्री को घेरा, तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग
छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा बेमौसम बरसात से नुकसान का मामला, CG BJP MLAs asked question of loss due to unseasonal rains in assembly
रायपुरः CG BJP MLAs asked question छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन शून्यकाल में बेमौसम बरसात से फसलों को हुए नुकसान का मामला गूंजा। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि प्रदेश में हुई बेमौसम बरसात से ब्जी और अन्य फसल बर्बाद हुई है। किसान परेशान है। लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सरकार ने कोई सर्वे भी नहीं कराया गया है। उन्होंने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराए जाने की मांग की।
Read More : 24 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, CRPF के जवानों करेंगे मुलाकात
CG BJP MLAs asked question वहीं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, सौरभ सिंह, कृष्णमूर्ति बांधी ने शिवरतन शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि ये किसानों से जुड़ा हुआ काफी गंभीर मामला है। इस पर काम रोक कर चर्चा कराई जानी चाहिए। वहीं भाजपा के एकमात्र महिला विधायक रंजना साहू ने कहा कि चना और सब्जी की फसल बर्बाद हुई है। पुन्नू लाल मोहिले ने कहा कि इस पर सरकार का जवाब आना चाहिए।
भाजपा विधायकों पर सवालों पर जवाब देते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला कार्यालय को निर्देशित किया गया है कि मौसम से नुकसान हुए फसलों को जानकारी दें। अब तक कुल 8 व्यक्ति और 36 पशु की मृत्यु हुई है। फसल की क्षति का आंकलन अभी जारी है। सहायता राशि का प्रावधान है। 15 दिनों के भीतर मुआवजा राशि देय का प्रावधान है। जल्द ही आंकलन के बाद सहायता राशि दी जाएगी।

Facebook



