आदिवासी आरक्षण में कटौती: बीजेपी ने खोला मोर्चा, कल जिला मुख्यालयों में होगा चक्काजाम और जंगी प्रदर्शन
CG BJP protest tomorrow: बीजेपी ने आदिवासी आरक्षण में कटौती का मामला लेकर मोर्चा खोल दिया है। आदिवासी आरक्षण 32% से घटाकर 20% होने पर विरोध...
bjp protest in chhattisgarh
रायपुर। CG BJP protest tomorrow: बीजेपी ने आदिवासी आरक्षण में कटौती का मामला लेकर मोर्चा खोल दिया है। आदिवासी आरक्षण 32% से घटाकर 20% होने पर विरोध जताया है। इसे लेकर भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा 9 नवंबर को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में चक्काजाम करेगा। BJP आदिवासी नेताओं के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। रायपुर की जिम्मेदारी नंदकुमार साय को दी गई है। रायपुर में लालपुर चौक में चक्काजाम किया जाएगा।
इन्हें यहां पर मिली जिम्मेदारी-
- नंदकुमार साय को रायपुर की जिम्मेदारी
- जशपुर में विष्णुदेव साय
- नारायणपुर में केदार कश्यप
- कोंडागांव में लता उसेंडी
- बीजापुर में महेश गागड़ा
- अंबिकापुर में कमलभान सिंह
- सूरजपुर में रामसेवक पैकरा
- कोरबा में ननकीराम कंवर
- गरियाबंद में डमरूधर पुजारी
- धमतरी में विकास मरकाम के नेतृत्व में चक्काजाम होगा।ॉ

Facebook



