CG Budget 2025: हाथ में लाल ब्रीफकेस.. चेहरे पर मुस्कान.. बजट पेश करने पहले इस अंदाज में दिखे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राम मंदिर की पूजा-अर्चना
लाल ब्रीफकेस के साथ दिखे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, CG Budget 2025 Finance Minister OP Choudhary seen with a red briefcase
रायपुरः CG Budget 2025 छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट पेश करेंगे। विधानसभा पहुंचने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. अदिति चौधरी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान ओपी चौधरी को लाल ब्रीफकेस के साथ देखा गया। पिछली बार वे काले रंग की ब्रीफकेस के विधानसभा पहुंचे थे।
24 साल में 25 गुना बढ़ा छत्तीसगढ़ का बजट
CG Budget 2025 छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर साल 2000 को जब हुआ जाे प्रदेश का बजट सिर्फ 5700 करोड़ रुपए का था, जबकि आखिर यानी फाइनेंस ईयर 2024–25 का मेन बजट 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपए है। इस लिहाज से पिछले 24 साल में राज्य के बजट में लगभग 25 गुना का इजाफा हुआ है। वहीं फाइनेंस ईयर 2025–26 की बात करें तो इस बार का मेन बजट आखिरी फाइनेंस ईयर की तुलना में 6 से 7 प्रतिशत ज्यादा हो सकता है। इस लिहाज से इस बार मेन बजट 1 लाख 62 हजार 870 रुपए होना अनुमानित है।

Facebook



