CG Budget Session 2024 9th Day: भावना बोहरा इस मुद्दे पर लाएंगी ध्यानाकर्षण.. उद्योग मंत्री लखनलाल देंगे सवालों का जबाव, जानें 9वें दिन की हलचल
CG Budget Session 2024
रायपुर: आज छत्त्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 9वां दिवस हैं। आज की कार्रवाई भी अलग अलग मुद्दों को लेकर हंगामेदार होने की आशंका हैं। आज कार्यवाही के 9वें दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान मांगों के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा के विभागों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी।
Bhawna Bohra in Vidhansabha
भावना बोहरा पर होगी नजर
जानकारी के मुताबिक़ विधानसभा सत्र के 9वें दिन सदन में आज हंगामे के आसार हैं। प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष भी मंत्रियों को घेरते नजर आएंगे। प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम (गृह) विजय शर्मा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी पत्रों को पटल पर रखेंगे।
ध्यानाकर्षण में नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत गोमर्डा अभ्यारण के अंदर युवा बाघ को करेंट से मार दिए जाने की ओर वन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसी तरह सत्ता पक्ष के विधायक अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा और भावना बोहरा प्रदेश में राजस्व अभिलेख को ऑनलाइन किए जाने से हो रही असुविधा को लेकर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
बताया जा रहा हैं कि आज सदन में याचिकाओं की प्रस्तुति भी होगी। लखेश्वर बघेल सदस्य जिला बस्तर और कुंवर सिम्ह निषाद सदस्य गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत याचिका सदन में प्रस्तुत करेंगे।

Facebook



