CG Budget Session: विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल उठाया ये मुद्दा
विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल उठाया ये मुद्दा! cg budget session 9th day Narayan Chandel raised this issue
रायपुर। cg budget session विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन है। आज सदन में कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्राप्ति और खर्च का मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि महासमुंद में अनियमितता का मामला सामने आया है जांच कराएंगे क्या?
वहीं उनके इस मुद्दे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि जांच कराएंगे। भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने कहा- बर्न के मामले में कोई राशि पिछले 2 साल में खर्च नहीं हुई। विधायक बता दें, किसी बर्न को इलाज नहीं मिला हो तो दिखवाते हैं।

Facebook



