Video of a young man fighting with a girl in the middle of the night went viral
This browser does not support the video element.
नर्मदापुरम। शहर में देर रात घूमने वाले युवा का मंगलवार रात रसूलिया एसपीएम गेट नं. 4 के पास लड़की के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। तीन युवक और 2 लड़कियां स्कूटी से आए और रसूलिया में एसपीएम के गेट नंबर 4 के पास रुके।
वीडियो में एक युवक स्कूटी से उतरी लकड़ी के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहा है। इसके बाद वो गाली-गलौज करते हुए दिख रहा है। वहीं दूसरे दोस्त ने मारपीट करने से रोका। इसके बाद वे दोनों लड़कियों को दबावपूर्वक भोपाल तिराहे की ओर ले गए। अभी तक इस मामले में देहात थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें