CG Budget Session: कार्यकर्ताओं पर मिर्ची बम फेंकने के मामले में स्थगन प्रस्ताव लाना चाहती थी BJP, विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया नामंजूर, जानें वजह
CG Budget Session: कार्यकर्ताओं पर मिर्ची बम फेंकने के मामले में स्थगन प्रस्ताव लाना चाहती थी BJP, विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया नामंजूर
BJP MLA Madal Virupakshappa arrested by police
रायपुर। CG Budget Session विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन है। आज सदन में शून्यकाल में भाजपा के विधायकों ने विस घेराव के दौरान BJP के कार्यकर्ताओं पर मिर्ची बम फेंकने और पुलिस बर्बरता का मामला उठाया है। इस मुद्दे पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की है।
CG Budget Session वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि कल गृहमंत्री का बयान आ चुका है। स्थिति सपष्ट हो गई है। मैं इस स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर करता हूं। इतना सुनते ही भाजपा सदस्य शोर मचाने लगे। सत्ता पक्ष के सदस्य शोर मचाने लगे। जिसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



