CG Congress Candidate Single Name List: ख़त्म हुआ इंतज़ार.. कांग्रेस के टिकट की सामने आई तारीख, इस दिन मिलेगी स्क्रीनिंग कमेटी से हरी झंडी

CG Congress Candidate Single Name List: ख़त्म हुआ इंतज़ार.. कांग्रेस के टिकट की सामने आई तारीख, इस दिन मिलेगी स्क्रीनिंग कमेटी से हरी झंडी

CG Congress Candidate Single Name List

Modified Date: September 6, 2023 / 08:03 pm IST
Published Date: September 6, 2023 7:37 pm IST

रायपुर: कांग्रेस पार्टी के भीतर टिकट वितरण के बाद आने वाली पहली सूची को लेकर गहमा गहमी मची हुई है। (CG Congress Candidate Single Name List) हर किसी को कांग्रेस की इस बहुप्रतीक्षित लिस्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। कांग्रेस ने जिस तरह से इस बार टिकट वितरण की प्रक्रिया अपनाई थी उसके बाद छोटे नेताओं  ने अपने नाम भेजे थे, ऐसे में उन्हें भी उम्मीद है कि इस बार पार्टी मौक़ा देगी।

बहरहाल इन सबके बीच कांग्रेस की पहली लिस्ट कब जारी होगी यह लगभग तय हो गया है। सूत्रों की माने तो 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी कोई बैठक होगी जिमसे नामों पर फैसला होगा।

Congress Condidate first List: इन कांग्रेस नेताओं को 100% मिलेगी टिकट, देखें उम्मीदवार और विधानसभा सीट का नाम 

 ⁠

30 सीटों पर कांग्रेस का सिंगल नाम तय

वही एक जनकारी जो सामने आई है उसके मुताबिक कांग्रेस के तीस सीटों पर सिंगल नाम पीसीसी तक पहुँच है। इनमे सीएम बघेल के अलावा विस स्पीकर और डिप्टी स्पीकर और कई वरिष्ठ विधायकों के सिंगल नाम ऊपर भेजे गए है। इसके आलावा पहली बार चुनकर आए कई विधायकों के नाम भी सिंगल भेजे गए है।

इन नेताओं के सिंगल नाम भेजे गए ऊपर (संभावित नाम )

भूपेश बघेल, पाटन
TS सिंहदेव, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे, साजा
मो अकबर, कवर्धा
शिव डहरिया, आरंग
अमरजीत भगत, सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
कवासी लखमा, कोंटा
उमेश पटेल, खरसिया
मोहन मरकाम, कोंडागांव
जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
चरणदास महंत, सक्ती
संतराम नेताम, केसकाल
अरुण वोरा, दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला, राजिम
धनेंद्र साहू, अभनपुर
विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
विक्रम मंडावी, बीजापुर
उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
लखेश्वर बघेल, बस्तर
रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा
शैलेश पांडे, बिलासपुर
विनोद चंद्रकार, महासमुंद

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown