Congress Condidate first List: इन कांग्रेस नेताओं को 100% मिलेगी टिकट, देखें उम्मीदवार और विधानसभा सीट का नाम
Congress Condidate name and vidhansabha list: कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसी चर्चाएं जारी है जिससे लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है। कांग्रेस पार्टी के कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हे माना जा रहा है कि इन सभी को 100% टिकट मिलेगी।
cg cognress condidate list
Congress Condidate name and vidhansabha list: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जारी है, इधर सभी दल अपने प्रत्याशियों की चयन में पूरी जोर शोर से लगे हुए हैं, भाजपा पहले ही अपने 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस का मंथन अभी भी जारी है, कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसी चर्चाएं जारी है जिससे लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है। कांग्रेस पार्टी के कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हे माना जा रहा है कि इन सभी को 100% टिकट मिलेगी। आखिर वे नाम कौन से हैं —
संभावित नाम
1.भूपेश बघेल, पाटन
2.TS सिंहदेव, अंबिकापुर
3.ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
4.रविंद्र चौबे, साजा
5.मो अकबर, कवर्धा
6.शिव डहरिया, आरंग
7.अमरजीत भगत, सीतापुर
8.गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
9.कवासी लखमा, कोंटा
10.उमेश पटेल, खरसिया
11.मोहन मरकाम, कोंडागांव
12.जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
13.अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
14.चरणदास महंत, सक्ती
15.संतराम नेताम, केसकाल
16.अरुण वोरा, दुर्ग शहर
17.अमितेश शुक्ला, राजिम
18.धनेंद्र साहू, अभनपुर
19.विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
20.गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
21.दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
22.द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
23.आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
24.विक्रम मंडावी, बीजापुर
25.उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
26.लखेश्वर बघेल, बस्तर
27.रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
28.लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
29.पुरुषोत्तम कंवर, कटघोरा
30.शैलेश पांडे, बिलासपुर
31.विनोद चंद्राकर, महासमुंद
बता दें कि इस तरह लगभग 30 सीटों पर कांग्रेस का सिंगल नाम तय हो गया है। इसमें CM भूपेश बघेल समेत सभी मंत्रियों का सिंगल नाम है। विस स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम भी सिंगल हैं। कई वरिष्ठ विधायकों के भी सिंगल नाम तय हैं। 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी नामों पर फैसला करेगी। पहली बार चुनकर आए कई विधायकों के नाम भी सिंगल नाम के बतौर शामिल है। आज मंत्री रविंद्र चौबे ने भी कहा था कि करीब आधी सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुका है, फाइनल मुहर लगना बाकी है। इसी आधार पर हमने संभावित लोगों के नामों की लिस्ट निकाली है।
read more: Krishna Janmashtami: Gourishankar mandir मेले का आयोजन, आसपास से पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु

Facebook



