PCC के पूर्व महामंत्री अरुण भद्रा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने थमाया नोटिस, सोशल मीडिया पर पीएल पुनिया के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी
PCC के पूर्व महामंत्री अरुण भद्रा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने थमाया नोटिस! CG Congress Issues Notice to Former General Secretary
Rajiv Bhawan
रायपुर: Congress Notice to Arun Bhadra छत्तीसगढ़ कांग्रेस में क्या सब कुछ ठीक चल रहा है? ये सवाल इसलिए डठने लगे हैं क्योंकि इन दिनों लगातार पार्टी नेताओं की अनुशासनहीनता सामने आ रही है। जहां एक ओर कल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने अन्य कांग्रेस नेता से बदसलूकी करने के चलते सन्नी अग्रवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है, तो वहीं आज PCC पूर्व महामंत्री अरुण भद्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Congress Notice to Arun Bhadra मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने PCC के पूर्व महामंत्री अरुण भद्रा को कारण बताओे नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि अरुण भद्रा ने सोशल मीडिया पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

Facebook



