कांग्रेस नेता अकबर खान की बढ़ेगी मुश्किलें, मामले की जांच के लिए कमेटी गठित, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

पीसीसी के निर्देश पर ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने मामले के जांच के लिए तीन सदस्यीय फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है।

Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: October 31, 2021 1:54 am IST

Congress leader Akbar Khan on Trouble

बिलासपुर। शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर खान पर एफआईआर के बाद अब जिला शहर कांग्रेस कमेटी भी एक्शन में है। पीसीसी के निर्देश पर ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने मामले के जांच के लिए तीन सदस्यीय फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। जिसमें पूर्व महापौर राजेश पांडेय की अध्यक्षता में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव और पूर्व महिला कांग्रेस शहर की अध्यक्ष और पार्षद संध्या तिवारी की तीन सदस्यीय कमेटी मामले की जांच करेगी। कमेटी 15 दिन में जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

ये भी पढ़ें : इतनी भी क्या हड़बड़ी थी…दस्तावेज तो चेक कर लेते, बीकॉम में फेल छात्रा को एमकॉम में दे दिया एडमिशन

 ⁠

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस नेता व शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर खान का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें अकबर खान सिविल लाइन थाने में बैठकर शहर विधायक शैलेष पांडेय,पर्यटल बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और एक पत्रकार को असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ पार्षद और एल्डरमैन ने इसकी शिकायत जिला शहर कांग्रेस कमेटी से की है।

ये भी पढ़ें : रायपुर में जिला प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध निर्माण का काम, रसूखदारों को नहीं पड़ा नोटिस का फर्क

जिसपर संज्ञान लेते हुए पीसीसी के निर्देश पर तीन सदस्यीय फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी 15 दिन में जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। गौरतलब है कि, वीडियो वायरल होने के बाद एक दिन पहले ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष अवस्थी की शिकायत पर कांग्रेस नेता अकबर खान के खिलाफ सिविल लाइन थाने में जुर्म भी दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : ‘महुवा झरे…’ गाने पर सीएम भूपेश बघेल के साथ झूमे विदेशी कलाकार, खुद को रोक नहीं पाए मंत्रीगण


लेखक के बारे में