CG News: नियमित होंगे छत्तीसगढ़ के ये कर्मचारी ? भर्ती में 30 प्रतिशत अनुभव अंक दिए जाने की मांग
Chhattisgarh contract employees: प्रदेश के कुछ जिलों में पंचायत सचिव भर्ती पर रोक होने के बावजूद ग्राम रोजगार सहायकों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है
- ग्राम रोजगार सहायक 2006 से दे रहे सेवाएं
- सेवाओं के नियमितीकरण से संबंधित मांगों का समाधान
- कोण्डागांव के डीएनके मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
कोण्डागांव: CG News, छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के द्वारा आज मंगलवार को कोण्डागांव के डीएनके मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सहायक शांतिपूर्ण तरीके से मैदान में एकत्र हुए और शासन से लंबित मांगों के समाधान की अपील की। धरना प्रदर्शन के पश्चात संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य रैली के रूप में कोण्डागांव के अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने तीन सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से रखते हुए ज्ञापन सौंपा।
ग्राम रोजगार सहायक 2006 से दे रहे सेवाएं
Chhattisgarh contract employees , इस बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष ईश्वर दयाल ठाकुर ने बताया कि, प्रदेश के कुछ जिलों में पंचायत सचिव भर्ती पर रोक होने के बावजूद ग्राम रोजगार सहायकों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है, जबकि वे 2006 से सेवाएं दे रहे हैं और पंचायत के कार्यों का व्यापक अनुभव रखते हैं।
सेवाओं के नियमितीकरण से संबंधित मांगों का समाधान
Chhattisgarh contract employees, उन्होंने मुख्य मांगों के बारे में आगे बताया कि, सचिव भर्ती प्रक्रिया में ग्राम रोजगार सहायकों को प्राथमिकता देते हुए कम से कम 30 प्रतिशत का अनुभव अंक प्रदान किए जाएं। ग्राम रोजगार सहायकों का संविदा आदेश शीघ्र जारी किया जाए और आगामी सचिव भर्ती में ग्राम रोजगार सहायकों को वरीयता के आधार पर शामिल किया जाए। संघ ने शासन से यह आग्रह भी किया कि भविष्य की सुरक्षा तथा सेवाओं के नियमितीकरण से संबंधित मांगों का शीघ्र समाधान किया जाए।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG Assembly Special Session: सदन में कांग्रेस विधायकों को खल रही कवासी लखमा की कमी! विशेष सत्र में इस MLA ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात
- CG School Timing: छत्तीसगढ़ में भी बदलेगा स्कूलों का समय? शीतलहर के बीच सुबह स्कूल जा रहे बच्चे, पालकों ने की सरकार से ये मांग
- मैं मरने के लिए तैयार हूं… अकेलेपन का शिकार बने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता ने क्यों कही ये बात ?

Facebook



