CG Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत! पीसीसी चीफ सहित इन नेताओं की हो सकती है छुट्टी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत! CG PCC Chief Deepak Baij Can Remove From Post After Defeat in Lok Sabha Chunav

CG Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत! पीसीसी चीफ सहित इन नेताओं की हो सकती है छुट्टी

CG PCC Chief Deepak Baij

Modified Date: June 23, 2024 / 12:49 am IST
Published Date: June 22, 2024 7:34 pm IST

रायपुरः CG PCC Chief Deepak Baij विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी करारी हार के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव होने को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान प्रदेश अध्यक्ष को भी बदल सकती है। प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं कई पदों पर भी चेहरें बदल सकते हैं। इधर पार्टी ने छत्तीसगढ़ में हार के कारणों को खोजने समिति बना दी है। सीनियर नेता वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है। माना जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर मोइली और हरीश चौधरी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट तो देंगे ही। इस बात पर भी फोकस होगा कि किसके नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ सकता है।

Read More : College Students Bus Pass: गुड न्यूज.. मात्र एक रुपए में कॉलेज पहुंच सकेंगे स्टूडेंट्स, 1 जुलाई से शुरू होंगी बसें 

CG PCC Chief Deepak Baij बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को करारा झटका लगा है। विधानसभा में 75 पार का नारा देने वाली कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई, लेकिन लोकसभा में तो कांग्रेस की और भी बुरी स्थिति होकर रह गई है। 11 में से कांग्रेस को 10 सीटों में हार का सामना करना पड़ा। विधानसभा सीटों के मुताबिक कांग्रेस का परफॉर्मेंस पहले से भी खराब रहा।

 ⁠

Read More : CNG Rate Increase : आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, CNG गैस के दाम में बढ़ोतरी, अब देने होंगे इतने रुपए 

आने वाले दिनों में हों सकते हैं बड़े बदलाव

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी में है। तय ये भी है कि विधानसभा और लोकसभा की हार का ठीकरा भी फूटेगा। हार के बाद नैतिक तौर पर किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अब संगठन में बड़े बदलाव को लेकर सभी की नजर दिल्ली के रुख पर भी टिकी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।