CG Ration Card News: राशन में की जा रही भारी कटौती, लोगों की यह गलती पड़ रही भारी, जानें पूरा मामला

CG Ration Card News : कई परिवारों ने आधार अपडेट कराया और केवाईसी नहीं कराया, जिसके चलते राशन में कटौती कर दी गई है । हितग्राही जब राशन दुकान पहुंच रहे हैं तो उन्हें चावल में कटौती होने की जानकारी मिल रही है।

  • Reported By: Alok Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 06:23 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 06:26 PM IST

CG Ration Card News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • राशन कम मिलने से लोगों में आक्रोश
  • केवाईसी के चलते कई बुजुर्गों को हो रहे परेशानी
  • बच्चों का बायोमेट्रिक आधार अपडेट करना अनिवार्य

राजनांदगांव: CG Ration Card News, राशन कार्ड में आधार अपडेट के बाद केवाईसी नहीं होने के चलते कई परिवारों के चावल में कटौती कर दी गई है । प्रत्येक वार्ड में लगभग दो दर्जन से अधिक परिवारों में सदस्यों का केवाईसी नहीं होने के चलते राशन आबंटन नहीं हुआ है। हालांकि शासन द्वारा पहले ही बच्चों का आधार अपडेट करने और केवाईसी करने कहा जा रहा था, लेकिन कई परिवारों ने आधार अपडेट कराया और केवाईसी नहीं कराया, जिसके चलते राशन में कटौती कर दी गई है । हितग्राही जब राशन दुकान पहुंच रहे हैं तो उन्हें चावल में कटौती होने की जानकारी मिल रही है।

राशन कम मिलने से लोगों में आक्रोश

खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिकता राशन कार्ड वाले तीन सदस्य परिवारों को 35 किलो चावल दिया जाता है। इस परिवार में बच्चों का केवाईसी नहीं होने से अब 20 किलो चावल ही मिला है। इसके बाद अब माता-पिता अपने बच्चों का आधार अपडेट करा कर केवाईसी कराने में जुटे हुए हैं। वहीं राशन कम मिलने से भी आक्रोश नजर आ रहा है।

केवाईसी के चलते कई बुजुर्गों को हो रहे परेशानी

CG Ration Card News, राशन लेने के लिए केवाईसी के चलते कई बुजुर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ बुजुर्गों का थंब इंप्रेशन नहीं मिलने की वजह से उन्हें राशन आवंटित नहीं हो रहा है। जबकि थम इंप्रेशन नहीं होने पर फेस कैप्चर के माध्यम से राशन वितरण किया जाना है, लेकिन शहर के राशन दुकानों में फेस कैपचरिंग नहीं हो रहा है।

कुछ राशन दुकान संचालकों ने बताया कि विभाग से फेस कैप्चर को लेकर कोई भी निर्देश नहीं मिला है। थम इंप्रेशन के आधार पर ही राशन वितरण हो रहा है। राजनांदगांव शहर के बसंतपुर वार्ड में राशन लेने पहुंची बुजुर्ग महिला उमा बाई और कमला बाई ने बताया कि उन्हें निराश्रित पेंशन मिलता है और उनका सिंगल कार्ड है। इसमें और कोई सदस्य नहीं है अंगूठे का निशान नहीं मिलने की वजह से उन्हें राशन नहीं दिया गया है।

बच्चों का बायोमेट्रिक आधार अपडेट करना अनिवार्य

 CG Ration Card News, 5-10 और 15 वर्ष आयु पूरी करने वाले बच्चों का बायोमेट्रिक आधार अपडेट करना अनिवार्य है। आधार अपडेट नहीं होने के चलते इन बच्चों के नाम पर आवंटित चावल में कटौती कर दी गई है, जिसके चलते आधार सेवा केन्द्रों में बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए पालकों के साथ बच्चों की भीड़ देखी जा रही है।

कुछ पालकों के द्वारा अपने बच्चों का आधार अपडेट कराया गया है, लेकिन केवाईसी नहीं होने की वजह से भी आधार अपडेट के बाद राशन जारी नहीं किया गया है। पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री ने सरकार गरीबों के राशन में कटौती कर रही है।

इन्हे भी पढ़ें: