कवर्धा। CG Road Accident छत्तीसगढ़ के कवर्धा में प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के काफिले से एक बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दोनों युवकों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
CG Road Accident प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई, जब गृहमंत्री विजय शर्मा का काफिला रेस्ट हाउस से बाहर निकल रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक काफिले के एक वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों युवकों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
बने रहिए.. खबर अपडेट की जा रही है..