CG Vidhan Sabha Monsoon Satra: मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, सदन में उठाएंगे ये मुद्दे, खाद बीज की समस्या पर लाएंगे स्थगन प्रस्ताव

मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, सदन में उठाएंगे ये मुद्दे, CG Vidhan Sabha Monsoon Satra: Congress MLAs will raise these issues

CG Vidhan Sabha Monsoon Satra: मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, सदन में उठाएंगे ये मुद्दे, खाद बीज की समस्या पर लाएंगे स्थगन प्रस्ताव

CG Vidhan Sabha Monsoon Satra. Image Source-IBC24

Modified Date: July 14, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: July 13, 2025 7:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस खाद-बीज, अवैध उत्खनन और स्कूल बंदी को लेकर आक्रामक
  • भूपेश बघेल ने 5 दिन के सत्र को बताया नाकाफी
  • कानून व्यवस्था, अपराध और टूटी सड़कों पर सरकार को घेरा

रायपुरः CG Vidhan Sabha Monsoon Satra छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इससे एक दिन पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में सत्र के दौरान सरकार को घेरने के साथ-साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि सत्र कम समय का है। हर दिन पूरे आक्रामकता के साथ मुद्दे उठाएंगे। किसान, आदिवासी, नौजवानों की बात रखेंगे। कल खाद बीज की समस्या को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे। रेत अवैध उत्खनन,पीएम आवास,कानून व्यवस्था,गोलीकांड के मुद्दे उठाएंगे। जंगलों में अवैध कटाई पर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे। युक्तियुक्तिकरण में 10 हजार स्कूल बंद हुए इस मुद्दे को उठाएंगे। पूरा कांग्रेस विधायक दल सरकार को घेरेगा।

Read More : Sawan Somvar: बेहद खास है सावन का पहला सोमवार, ये राशि वाले होंगे मालामाल, चारों ओर से होगी पैसों की बारिश

CG Vidhan Sabha Monsoon Satra कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में 10 से अधिक विधायक नहीं पहुंचे। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत ने कहा कि कल दिल्ली में राहुल गांधी आदिवासी विधायकों की बैठक लेंगे। बैठक में शामिल होने कई विधायक दिल्ली गए। कुछ विधायक अन्य कारणों से नहीं आ पाए हैं।

 ⁠

Read More : Raipur Digital Arrest News: रायपुर में डिजिटल अरेस्ट दो बड़ी घटनाओं से हड़कंप! महिला से 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी, दूसरी घटना में महिला टीचर से 8.50 लाख ऐंठे 

मुद्दे अधिक है, पांच दिन में इसे समेटना कठिन है: भूपेश बघेल

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा सत्र की अवधि को लेकर कहा कि मुद्दे अधिक है, पांच दिन में इसे समेटना कठिन है। छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति पर कहा कि पौने दो साल में सरकार ने एक भी काम नहीं किया। सड़कें टूट रही है, रिपेयरिंग जरूरी है लेकिन हो नहीं रही है। अलग से बजट बनाना चाहिए, वह काम भी सरकार नहीं कर रही है। कानून व्यवस्था पर पूर्व सीएम बघेल ने सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब चल रही है।अपराधियों के हौसले बुलंद है। विधायकों की गाड़ी में पथराव हो रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।