रायपुर, भोपाल। Rain and hailstorm even today in MP and CG : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के मिजाज के चलते सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। छत्तीसगढ़ में आज भी कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार है। इधर मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
CLICK TO JOIN 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 BREAKING NEWS GROUP
मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश के आसार है। रायपुर समेत कई जगहों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बता दें कि रविवार को राजधानी समेत कई इलाकों में सुबह-सुबह झमाझम बारिश हुई। वहीं छाए बादलों की वजह से ठंड कम हो गई थी। बारिश के थमने के बाद कल से पारा फिर से गिरेगा। सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
यह भी पढ़ें: अफ्रीकियों के सामने ढेर हुए भारतीय शेर, सीरीज 3-0 से गंवाया, डीकॉक ने खेली शानदार शतकीय पारी
यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने किया ROB ब्रिज का लोकार्पण, कहा- रोजाना 3 लाख लोगों को होगा फायदा
इधर इंदौर में 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही है। वहीं हल्के बादल ने तापमान को सामान्य से 8 डिग्री कम किया है। जिले में अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया।
आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>https://forms.gle/as7rp5ewNoyJ6xJr7
बस्तर दौरे से लौटे सीएम बघेल, बोले वक्त बदल रहा…
2 hours agoपुरानी पेंशन योजना बहाल होने के बाद अब PFRDA से…
3 hours ago