'Chandrayaan-3' will be launched today
धमतरी: ‘Chandrayaan-3’ will be launched today भारत का तीसरा मून मिशन ’चंद्रयान-3’ आज लॉन्च हो रहा है। चंद्रयान-3 को दोपहर के समय लॉन्च किया जाएगा। इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा जाएगा।
Read More:Raipur News: रायपुर पहुंचे विधायक मोहन मरकाम, आज लेंगे कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
वहीं इस पल को यादगार बनाने के लिए धमतरी जिले के माईक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम ने पेंसिल की नोंक पर चंद्रयान की 10 मिली मीटर का आकृति बनाया है और इसे ईसरो के वैज्ञानिकों को समार्पित किया है।
‘Chandrayaan-3’ will be launched today गौरतलब है नगरी निवासी भानुप्रताप कुंजाम माइक्रो आर्टिस्ट है जो पेंसिल की नोक पर आकृति बनाने के लिए जिले और प्रदेश में मशहूर है और इसका नाम गोल्डन बुक में दर्ज हो चुका है। साथ ही प्रदेश का इकलौता माइक्रो आर्टिस्ट है। बहरहाल माईक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप ने इस मिशन में सफल होने की कामना भगवान से की है।