Raipur Crime News: छछानपैरी हत्याकांड का लाइव वीडियो आया सामने, फुटेज में दिखे तीन लोग, पुलिस ने सिर्फ एक को किया गिरफ्तार
Raipur Crime News: राजधानी रायपुर से लगे छछानपैरी गांव में युवक की हत्या के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
Raipur Crime News/Image Credit: IBC24
- छछानपैरी हत्याकांड का लाइव वीडियो आया सामने।
- जादू टोना के शक में की गई है युवक की हत्या।
- पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीगसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे छछानपैरी गांव में युवक की हत्या के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है। वारदात के समय आरोपी संजय नेताम के साथ उसके दो भाई कोमल नेताम और छोटू नेताम भी घटनास्थल पर मौजूद नजर आ रहे हैं। वहीं, पुलिस की टीम ने केवल संजय नेताम को गिरफ्तार किया है और उसके दोनों भाइयों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।
जादू टोना के शक में की गई युवक की हत्या
Raipur Crime News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रायपुर जिले के मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत छछानपैरी गांव में संजय नेताम ने श्याम कुमार ध्रुव पर चाक़ू से वार कर दिया। आरोपी ने जादू टोना के शक में श्याम कुमार को चाकू मार दिया। श्याम कुमार को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
Raipur Crime News: वहीं दूसरी तरफ चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी संजय नेताम फरार हो गया था। पुलिस ने संजय नेताम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस ने आरोपी संजय नेताम को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अब इस घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Facebook



