छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बिजली गिरने से एक लड़के की मौत, आठ घायल

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बिजली गिरने से एक लड़के की मौत, आठ घायल

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बिजली गिरने से एक लड़के की मौत, आठ घायल
Modified Date: September 22, 2024 / 08:03 pm IST
Published Date: September 22, 2024 8:03 pm IST

जांजगीर चंपा, 22 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को बिजली गिरने से 11 साल के एक लड़के की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए । एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर तीन बजे सुकाली गांव में हुयी, जब 22 लोग एक तालाब के पास पिकनिक मना रहे थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘बारिश शुरू होने के बाद वे एक पेड़ के नीचे छुप गए। घटनास्थल पर बिजली गिरने से सात युवा और दो बच्चे घायल हो गए। उनमें से चंद्रहास दरवेश को पास के अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया जबकि अन्य का उपचार जारी है और उनकी हालत स्थिर है।’’

 ⁠

भाषा रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में