छत्तीसगढ़: फिर रद्द हुईं 22 ट्रेनें, दो दिनों में कुल 44 गाड़ियां, छात्र आंदोलन में बढ़ाई ​मुश्किल

22 trains canceled again: रेलवे ने फिर से 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, इसके एक दिन पहले भी 18 गा​डियां रद्द की गईं थी। बीते 2 दिनों में कुल 44 ट्रेनें रद्द हुई हैं, इन ट्रेनों में 8 गाड़ियां छात्र आंदोलन के कारण कैंसिल की गईं हैं तो बाकी ट्रेनों को मेंटेनेंस के कारण रद्द किया गया है।

छत्तीसगढ़: फिर रद्द हुईं 22 ट्रेनें, दो दिनों में कुल 44 गाड़ियां, छात्र आंदोलन में बढ़ाई ​मुश्किल

22 trains canceled again

Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: June 19, 2022 7:54 am IST

List of 22 trains canceled : रायपुर। रेलवे ने फिर से 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, इसके एक दिन पहले भी 18 गा​डियां रद्द की गईं थी। बीते 2 दिनों में कुल 44 ट्रेनें रद्द हुई हैं, इन ट्रेनों में 8 गाड़ियां छात्र आंदोलन के कारण कैंसिल की गईं हैं तो बाकी ट्रेनों को मेंटेनेंस के कारण रद्द किया गया है।

ये भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 3 दिनों से बंद है कार्गो सेवा, जाम हुए कार्गो गुड्स, क्यों बने ऐसे हालात?

22 trains canceled again: रद्द होने वाली ट्रेनें इस प्रकार हैं—

19 से 25 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18257 बिलासपुर- चिरिमिरी एक्सप्रेस
20 से 26 जून तक चिरिमिरी से रवाना हो संख्या 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस
25 जून को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर—शालीमार एक्सप्रेस
26 जून को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार—उदयपुर एक्सप्रेस

 ⁠

ये भी पढ़ें: 20 जून से सिंगापुर और इंडोनेशिया दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, बाली शहर में पर्यावरण सेमिनार में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाली ये ट्रेनें रद्द

● 20 एवं 21 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द

● 20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द

● 20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द

● 20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द

● 20 एवं 21 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द

● 20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द

● 20 एवं 21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

● 21 एवं 22 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

● 20 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द

● 20 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द

● 20 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द

● 21 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द

● 19 जून को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द

● 21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द

● 20 जून को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द

● 23 जून को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द

● 19, 20 एवं 21 जून, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द

● 21, 22 एवं 23 जून इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द

ये भी पढ़ें: ​देश प्रदेश की अन्य जानकारी के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें

chhattisgarh train news यह ट्रेनें गंतव्य से पहले होंगी खत्म

● 20 एवं 21 जून को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।

● 20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी।

● 20 एवं 21 जून को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।

● 21 एवं 22 जून को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com