स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 3 दिनों से बंद है कार्गो सेवा, जाम हुए कार्गो गुड्स, क्यों बने ऐसे हालात?
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 3 दिनों से बंद है कार्गो सेवा! Cargo service Shut at Swami Vivekananda Airport for 3 days
airport arrival time before flight
रायपुर: Swami Vivekananda Airport स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कार्गो सेवा 3 दिनों से बंद है। कार्गो सेवा के बंद होने से टनों में कार्गो गुड्स जाम हो गए है, क्यों बने ऐसे हालात?
Swami Vivekananda Airport रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट का कार्गो टर्मिनल जो कि हमेशा गुड्स के भरा रहता था। लेकिन अब यहां पर वीरानी छा गई है, क्योंकि कार्गो सेवा का संचालन करने के लिए नई कंपनी के साथ अनुबंध हुआ है। पुरानी कंपनी ने यहां पर 28 कर्मचारियों को काम पर रखा था। लेकिन नई कंपनी ने उसमें से 10 की छंटनी कर दी और सिर्फ 18 कर्मचारियों को ही काम पर रखा है।
अब एक अहम बात, कर्मचारियों के मुताबिक जिस तेजी से कार्गो लोड़ बढ़ रहा है। कर्मचारियों की संख्या बढ़नी चाहिए, लेकिन इसके उल्ट कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। विरोध में सभी कर्मचारियों ने एयपोर्ट पर कार्गो का काम बंद कर दिया है।

Facebook



