छत्तीसगढ़: BJP प्रत्याशी पर रेप के आरोप को भाजपा ने बताया गलत, सांसद सोनी बोले- नजर आ रही कांग्रेस को अपनी हार

Chhattisgarh: मोहन मरकाम को अपना बयान वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन आरोपों से ही साफ है कि कांग्रेस को अपनी हार नजर आ रही है।

छत्तीसगढ़: BJP प्रत्याशी पर रेप के आरोप को भाजपा ने बताया गलत, सांसद सोनी बोले- नजर आ रही कांग्रेस को अपनी हार
Modified Date: December 3, 2022 / 04:28 pm IST
Published Date: November 20, 2022 7:14 pm IST

Allegation of rape on BJP candidate : रायपुर। बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रत्याशी ब्रहमानंद नेताम पर लगाए गए आरोप पर बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस का कहना है कि ये 2019 का मामला है, उस समय कांग्रेस की सरकार थी तो कांग्रेस सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इस तरह के आरोप लगाना गलत है। सांसद सोनी ने कहा कि ये आपराधिक कृत्य है, ये अशोभनीय है, एक आदिवासी पर इस तरह का आरोप लगाना गलत है। मोहन मरकाम को अपना बयान वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन आरोपों से ही साफ है कि कांग्रेस को अपनी हार नजर आ रही है।

बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव के बीच भाजपा और कांग्रेस का चुनावी घमासान जारी है, इस चुनाव में दोनों ही पार्टियां आमने सामने हैं, चुनाव में रोज नए नए बयान और आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने आज बड़ा दांव खेल दिया है, कांग्रेस का यह आरोप कितना सही है और कितना गलत यह तो जांच के बाद ही बता चलेगा, लेकिन जो आज कांग्रेस चीफ मोहन मरकाम में प्रेस कान्फ्रेंस में कहा उसके अनुसार ब्रह्मानंद नेताम पर बलात्कार का आरोप है।

 ⁠

PCC चीफ मोहन मरकाम ने आज कांकेर में PC करके भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर बड़ा आरोप लगाया है।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर आयोजित की गई PC में PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी ब्रहमानन्द नेताम पर झारखंड में पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने नामांकन फार्म में जानकारी छिपाने का आरोप भी लगाया है।

Allegation of rape on BJP candidate: उन्होंने कहा कि झारखंड में जमशेदपुर के टेलको थाने में उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज है, उन पर गैंग रेप और देह व्यापार में ढकेलने की धाराएं लगाई गई हैं, ब्रह्मानंद नेताम पर 15 साल की बच्ची से रेप का आरोप है, उन्होंने कहा कि ब्रह्मानंद नेताम देहव्यापार का अपराधी है, झारखंड में ब्रह्मानंद पर पास्को एक्ट दर्ज है। कांग्रेस का आरोप है कि ब्रह्मानंद नेताम ने नामांकन फॉर्म में भी आपराधिक जानकारियां छिपाई है।

read more: Sarkari naukari 2022: पुलिस विभाग में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली है बंपर भर्ती, मिल रही है अच्छी खासी सैलरी, फटाफट करें आवेदन

read more: मैनपुरी लोकसभा सीट सपा से ‘छीन’ लेगी भाजपा : मंत्री जयवीर सिंह


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com