छत्तीसगढ़: NSUI पदाधिकारी ने किया कॉलेज की छात्रा से रेप, भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा भानुप्रतापपुर उपचुनाव के बीच एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। भानुप्रतापपुर के रहने वाले एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को एक कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

छत्तीसगढ़: NSUI पदाधिकारी ने किया कॉलेज की छात्रा से रेप, भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

college student raped by nsui leader

Modified Date: December 3, 2022 / 04:28 pm IST
Published Date: November 19, 2022 9:34 pm IST

college student raped by nsui leader : भानुप्रतापपुर। विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रहे प्रचार के बीच कांकेर में एक कॉलेज की छात्रा से हुए दुष्कर्म के मुद्दे पर सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार घिरती नजर आ रही है। शुक्रवार को मुख्य विपक्षी दल के भाजपा नेता पूर्व मंत्री केदार कश्यप , प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत भानुप्रतापपुर प्रेस क्लब पहुँचकर पत्रकार वार्ता के दौरान छात्रा के साथ हुई घटना का मुद्दा उठाते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस पर करारा हमला बोला।

read more:  ऐसी हरकतें कर रहीं थी ‘Drishyam 2’ की फेम, वायरल तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा भानुप्रतापपुर उपचुनाव के बीच एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। भानुप्रतापपुर के रहने वाले एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को एक कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में इस तरह के कृत्य लगातार सामने आ रहे हैं,कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए लोग ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं, जिनसे अब राज्य की बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। भानुप्रतापपुर की यह घटना जिले व राज्य को शर्मसार करने वाली है। जिम्मेदार पद पर बैठने वाली सरकार के लोग अब इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना के लिए प्रदेश सरकार को भानुप्रतापपुर सहित पूरे प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और आरोपी की खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

 ⁠

read more: Sukhant Funeral in Delhi Trade Fair: हैरान कर देगी ये खबर! कंधा देने से लेकर अस्थि विसर्जन तक, सब कुछ करेगी कंपनी, जानें फीस

college student raped by nsui leader : वहीं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस राज में प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मंत्री अनिला भेड़िया को आड़े हाथों लेते हुए उन पर तंज कसा कहा कि महिला व बाल विकास का मंत्रालय मिलने के बावजूद मंत्री महोदया महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार की घटनाओं पर मौन है। शालिनी ने आरोप लगाया है कि मंत्री अनिला भेड़िया की डौंडी में स्थित भूमि पर किराए में देकर शराब दुकान चलाया जा रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com