ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन 1-A प्रमाण-पत्र देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य, लंबी लाइनों से मिली मुक्ति

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन 1-A प्रमाण-पत्र देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य, लंबी लाइनों से मिली मुक्ति Chhattisgarh first state to give online 1-A certificate for driving license, got freedom from long lines

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन 1-A प्रमाण-पत्र देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य, लंबी लाइनों से मिली मुक्ति
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: September 1, 2021 6:52 pm IST

cg first state to give online 1-A certificate for driving license
रायपुर। वाहन चालाकों की सुविधा के लिए ड्रायविंग लाइसेंस हेतु आवश्यक ऑनलाईन मेडिकल प्रमाण पत्र देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। इसके तहत अब तक प्रदेश के 22 हजार 219 लोगों ने ऑनलाईन के माध्यम से इस यूजर फ्रेंडली नियम का लाभ उठाया है।

पढ़ें- गुरुवार से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू, आधी संख्या में ही बुलाए जाएंगे छात्र, और भी रखी गई हैं ये शर्तें.. जानिए

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मार्च के अंतिम सप्ताह में परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर ड्रायविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट को ऑनलाईन जारी करने के पोर्टल का शुभारंभ किया था। कोरोना काल में पेपरलेस मेडिकल प्रमाण की उपलब्धता से आवेदक और चिकित्सक दोनों को सुविधा हुई है। साथ ही आवेदकों को फर्जी एजेंटों के चक्कर काटने से भी मुक्ति मिली है।

 ⁠

पढ़ें- कॉन्डम लगा होने का मतलब सहमति से सेक्स होना नहीं, नौसेना कर्मी पर अपने सहयोगी की पत्नी से रेप केस में कोर्ट की टिप्पणी 

दरअसल मोटरयान अधिनियम के तहत ड्रायविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को आवेदन के साथ डॉक्टर द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण देने का नियम है। जिसके लिए आवेदकों को एजेंटों व कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। कोरोना काल में आवेदकों को मेडिकल प्रमाण-पत्र के लिए अधिक परेशानी उठानी पड़ रही थी।

पढ़ें- एक झटके में मछुआरा बन गया करोड़पति, जाल में फंस गई करोड़ों की ‘सी गोल्ड’ मछलियां

इससे राहत पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने ऑनलाईन मेडिकल प्रमाण पत्र देने की सुविधा प्रारंभ की है। इस सुविधा का लाभ प्रदेश के 22 हजार से अधिक आवेदक उठा चुके हैं और इससे मेडिकल प्रमाण-पत्र संबंधी होने वाले शिकायतों पर भी लगाम लगी है।


लेखक के बारे में