छत्तीसगढ़ को मिले 4 नए IAS, रायपुर समेत इन चार जिलों में सहायक कलेक्टर के बतौर हुई पहली नियुक्ति
4 new IAS for Chhattisgarh: एम भार्गव, सहायक कलेक्टर दुर्ग, तन्मय खन्ना, सहायक कलेक्टर बिलासपुर और दुर्गा प्रसाद को सहायक कलेक्टर जांजगीर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
4 new IAS for Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने चार नए IAS दिए हैं। LBSNA मसूरी से ट्रेनिंग के बाद पहली नियुक्ति इनकी छत्तीसगढ़ में हुई है। जारी सूची के अनुसार अनुपमा आनंद, सहायक कलेक्टर रायपुर बनाए गए हैं। एम भार्गव, सहायक कलेक्टर दुर्ग, तन्मय खन्ना, सहायक कलेक्टर बिलासपुर और दुर्गा प्रसाद को सहायक कलेक्टर जांजगीर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
read more: भाजपा ने अरुणाचल की सभी 60 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, खांडू मुक्तो से लड़ेंगे चुनाव
4 new IAS for Chhattisgarh : इसे लेकर छत्तीसगढ़ सीएमओ ने भी एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है ”छत्तीसगढ़ को मिले चार नए आईएएस, राज्य शासन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के 4 अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी।”
छत्तीसगढ़ को मिले चार नए आईएएस
राज्य शासन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के 4 अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी। pic.twitter.com/LTJO0ucoOB
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 13, 2024

Facebook



