छत्तीसगढ़ शासन ने नए जिले के गठन को लेकर प्रस्ताव मंगाया, कोरिया से अलग मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर बनेगा नया जिला
छत्तीसगढ़ शासन ने नए जिले के गठन को लेकर प्रस्ताव मंगाया, कोरिया से अलग मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर बनेगा नया जिला
कोरिया। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नए जिले के गठन को लेकर प्रस्ताव मंगाया गया है, कोरिया से अलग होकर बनने वाले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के लिये प्रस्ताव मंगाया गया है।
ये भी पढ़ें: वाहन चालक वाले ध्यान दें, भारी भरकम चालान से बचना है तो आज ही कर लें ये काम, आ गई अंतिम तारीख
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिले के नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों से प्रस्ताव मांगे गए हैं, जिस पर जिले के कलेक्टर ने पत्र लिखकर प्रस्ताव उपलब्ध करवाने कहा है।
ये भी पढ़ें: अब कुलगुरू कहलाएंगे विश्वविद्यालय के कुलपति, उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय से होगी शुरूआत
बता दें कि बीते 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 4 नए जिलों के गठन की घोषणा की थी, जिसमें कोरिया से मनेंद्रगढ़, रायगढ़ से सारंगढ़ और राजनांदगांव से मोहला मानपुर और जांजगीर चांपा से सक्ती जिले के गठन का ऐलान किया गया था।


विपक्ष के CCMC अधिग्रहण संशोधन विधेयक पर हुआ मत विभाजन, पक्ष में 16 मत और विपक्ष में 56 मत पड़े

Facebook



