Gujarat Rajkot Fire Update News: गुजरात मॉल आगजनी में अब तक 20 के शव बरामद, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने जताया दुख

Gujarat Rajkot Fire Update News: गुजरात मॉल आगजनी में अब तक 20 के शव बरामद, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने जताया दुख

Gujarat Rajkot Fire Update News: गुजरात मॉल आगजनी में अब तक 20 के शव बरामद, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने जताया दुख

Vijay Sharma

Modified Date: May 25, 2024 / 09:57 pm IST
Published Date: May 25, 2024 9:56 pm IST

राजकोट: Gujarat Rajkot Fire Update News गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 9 बच्चे शामिल है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। अब तक 20 लोगों की शव बरामद कर ली गई है।

Read More: Contract Employees Layoff: आचार संहिता के बीच संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला, 19 जून के बाद हो जाएंगे बेरोजगार

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने जताया दुख

Gujarat Rajkot Fire Update News घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने दुख जताया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘गुजरात के राजकोट में हुई अग्नि दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।’

 ⁠

Read More: मोदी ने दी जेल भेजने की धमकी, तो तेजस्वी बोले ‘बिहारी गुजराती से डरता नहीं…एक बार हाथ लगाकर दिखाइए 

पीएम मोदी ने जताया दुख

हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि “राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।” वहीं सीएम भूपेंद्र पटेल ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि , ”राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।”

Read More: Karnataka Gang War Video: ये देखिए कर्नाटक का कांग्रेस मॉडल.. बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में गैंगवार, शख्स को कार ने कुचला, वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कसा तंज 

बंद किए गए शहर के सभी गेमिंग जोन

पुलिस के अनुसार एकबार आग पर काबू पाने और कूलिंग ऑपरेशन चलाए जाने के बाद हताहतों की संख्या (यदि कोई होगी तो) की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा, ‘आग पर काबू पाने के बाद ही हम ज़ोन के अंदर हताहतों की सही संख्या का पता लगाने में सक्षम होंगे। हम आग के कारण की भी जांच करेंगे। फिलहाल शहर के सभी गेमिंग ज़ोन को बंद करने के लिए एक निर्देश भी जारी किया गया है।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।