Vijay Sharma
राजकोट: Gujarat Rajkot Fire Update News गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 9 बच्चे शामिल है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। अब तक 20 लोगों की शव बरामद कर ली गई है।
Gujarat Rajkot Fire Update News घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने दुख जताया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘गुजरात के राजकोट में हुई अग्नि दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।’
गुजरात के राजकोट में हुई अग्नि दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।#GujaratNews@PMOIndia…
— Vijay sharma (मोदी का परिवार) (@vijaysharmacg) May 25, 2024
हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि “राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।” वहीं सीएम भूपेंद्र पटेल ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि , ”राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।” pic.twitter.com/g4T56elWFk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
पुलिस के अनुसार एकबार आग पर काबू पाने और कूलिंग ऑपरेशन चलाए जाने के बाद हताहतों की संख्या (यदि कोई होगी तो) की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा, ‘आग पर काबू पाने के बाद ही हम ज़ोन के अंदर हताहतों की सही संख्या का पता लगाने में सक्षम होंगे। हम आग के कारण की भी जांच करेंगे। फिलहाल शहर के सभी गेमिंग ज़ोन को बंद करने के लिए एक निर्देश भी जारी किया गया है।’