छत्तीसगढ़ महतारी सियासी दावेदारी! 2023 के चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा नेताओं के फिल्मी डायलॉग

Chhattisgarh Mahtari political claim : कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने के बाद अब चुनावी साल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 2023 के चुनाव के लिए सियासी बयानबाजी भी चरम पर है अब कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर वार पलटवार करने के लिए फिल्मी डायलॉग बोल रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ महतारी सियासी दावेदारी! 2023 के चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा नेताओं के फिल्मी डायलॉग

Chhattisgarh Mahtari political claim

Modified Date: December 18, 2022 / 11:59 pm IST
Published Date: December 18, 2022 11:58 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने के बाद अब चुनावी साल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 2023 के चुनाव के लिए सियासी बयानबाजी भी चरम पर है अब कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर वार पलटवार करने के लिए फिल्मी डायलॉग बोल रहे हैं ।

मेरे पास गाड़ी है, बंगला है और तुम्हारे पास क्या है? मेरे पास मां है। 70 के दशक की सुपहरहिट फिल्म दीवार का ये डायलॉग 50 साल बाद अब छत्तीसगढ़ में सियासत के काम आ रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर एक ट्वीट करते हुए जनता की ओर से लिखा कि हमारे पास न्याय योजना है, मुफ्त इलाज है, स्वामी आत्मानंद स्कूल है, धनवंतरी मेडिकल स्टोर है, हाफ बिजली बिल है और सबसे कम बेरोजगारी दर समेत बहुत कुछ है… अपने इस ट्वीट में सीएम ने यह भी पूछा तुम्हारे पास क्या है? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लिखा हमारे पास छत्तीसगढ़ महतारी है। रमन सिंह के इस जवाब पर फिर से सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि रमन सिंह के पास गाड़ी है बंगला है और उससे पहले क्या था ? ये देख लो। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा रमन सिंह ने नहीं की। छत्तीसगढ़ महतारी का निर्माण हमने किया है। इसलिए छत्तीसगढ़ महतारी हमारी है।

read more: Bilaspur Firing Case : Sanju Murder Case में Police का खुलासा। संजू के पिता, भाई हैं मुख्य आरोपी

छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं तब से छत्तीसगढ़िया वाद को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जबरदस्त बयानबाजी देखने को मिल रही है दरअसल कांग्रेस की भूपेश सरकार ने पिछले 4 साल में छत्तीसगढ़िया मुद्दों को लगातार उठाया है। अपने भाषणों में भी अक्सर “बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के” का नारा देते रहे। अब इसी लाइन पर 2023 में कांग्रेस चुनाव भी लड़ने जा रही है। जब छत्तीसगढ़ियावाद को लेकर कांग्रेस के हमले के जवाब में बीजेपी पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को सामने रखती है। जिनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राज्य निर्माण का बिल संसद से पास कराया। बीजेपी का कहना है कि छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा 15 वर्षों तक हमने की है और कांग्रेस सरकार ने उस विकास के पहिए को रोक दिया है। भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने कहा कि 50 साल देश और प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य के बारे में कभी नहीं सोचा।

कांग्रेस और भाजपा नेताओं के इस फिल्मी डायलॉग से अंदाज लगाया जा सकता है कि 2023 में होने वाले चुनाव में साम दाम दंड भेद सभी का इस्तेमाल होने जा रहा है। अब जनता तय करेगी कि किसके डायलॉग में कितना दम है।

read more: महाराष्ट्र: नागपुर में दौड़ प्रतियोगिता में हारने के बाद किशोर ने आत्महत्या की

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com